Last Updated: Friday, June 29, 2012, 13:46
नई दिल्ली : सरकार ने सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद का पुनर्गठन किया है जिसमें तीन सदस्यों को हटाया गया है और दो नए चेहरे शामिल किए गए हैं। योजना आयोग के सदस्य मिहिर शाह और भोपाल के एनजीओ एक्शन फॉर सोशल एडवांसमेंट के संस्थापक आशीष मंडल को एक साल की अवधि के लिए परिषद में शामिल किया गया है।
जाने माने कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन, नौकरशाह से सामाजिक क्षेत्र में आए हर्ष मंदर और शिक्षाविद माधव गाडगिल का कार्यकाल सरकार ने नहीं बढ़ाया है। मौजूदा एनएसी का कार्यकाल बीती 31 मई को समाप्त हो चुका है। सरकार ने कल परिषद का पुनर्गठन किया, जिसमें अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत 12 सदस्य होंगे।
पुनर्गठन के बाद एनएसी का कार्यकाल 31 मई, 2013 तक होगा जिनमें नौ मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल बढ़ाया गया है। इनमें एनसी सक्सेना, नरेंद्र जाधव, प्रमोद टंडन, अरुणा रॉय, एके शिवकुमार, दीप जोशी, अनु आगा, फराह नकवी और मिराई चटर्जी शामिल हैं। इससे पहले जां द्रेज एनएसी की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं। एक अन्य सदस्य राम दयाल मुंडा का पिछले साल सितंबर में निधन हो गया था।
इस बीच एनएसी की आज की प्रस्तावित बैठक को 6 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। फिलहाल एनएसी वाटरशेड विकास, बाल लिंगानुपात में सुधार जैसे विषयों पर मंथन कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 29, 2012, 13:46