हर साल लगे पुस्तक मेला : सिब्बल - Zee News हिंदी

हर साल लगे पुस्तक मेला : सिब्बल

नई दिल्ली : दिल्ली में पुस्तक प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने शनिवार को कहा कि मेले को वार्षिक आयोजन बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

 

सिब्बल ने 20वें विश्व पुस्तक मेले का उद्घाटन करते हुए कहा कि मेले की लोकप्रियता को देखते हुए सरकार इसे हर साल आयोजित करने की योजना बना रही है। उन्होंने इस आयोजन को अफ्रीका-एशिया क्षेत्र में पुस्तकों से संबंधित प्रमुख आयोजनों में से एक बताया। अभी यह दो साल पर आयोजित होता है। उन्होंने कहा कि भारत अंग्रेजी पुस्तकों का तीसरा सबसे बड़ा प्रकाशक है। उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि देश के हर बच्चे की सूचना तक निशुल्क पहुंच हो। सिब्बल ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लगेगा जब हर बच्चे के पास ‘आकाश’ होगा।

 

उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार की योजना के तहत बेहद कम दामों पर स्कूली बच्चों को आकाश नामक टैबलेट कंप्यूटर उपलब्ध कराया जायेगा। प्रगति मैदान में आयोजित यह मेला 4 मार्च तक चलेगा। इसमें देश विदेश के 1300 प्रकाशकों के भाग लेने की संभावना है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 25, 2012, 22:32

comments powered by Disqus