Last Updated: Monday, March 25, 2013, 14:15

कोच्चि: रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने सोमवार को माना कि वीवीआईपी लोगों के लिए हेलीकॉप्टर खरीदने हेतु हुए सौदे में भ्रष्टाचार हुआ था। उन्होंने यह भी कहा कि नई रक्षा खरीद नीति जल्द ही तैयार हो जाएगी। अति विशिष्ट लोगों के लिए 12 हेलीकॉप्टर खरीदने को लेकर इटली की कंपनी अगस्तावेस्टलैंड के साथ हुए समझौते में धांधली की बात स्वीकारते हुए एंटनी ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हां, हेलीकॉप्टर खरीद सौदे में भ्रष्टाचार हुआ और रिश्वत ली गई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) गहनता से मामले की जांच कर रहा है।"
समझौते में घोटाले की बात उजागर होते ही रक्षा मंत्रालय ने सीबीआई को जांच के आदेश दिए थे। रक्षा मंत्री ने कहा, "थोड़ा इंतजार कीजिए। इसमें कोई संदेह नहीं कि इस मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"
उन्होंने यह भी कहा कि रक्षा खरीदी से संबंधित नई नीति जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगी। एंटनी ने कहा, "हम रक्षा खरीद में स्वदेशीकरण पर जोर दे रहे हैं। नई नीति का निर्माण अंतिम चरण में है।" (एजेंसी)
First Published: Monday, March 25, 2013, 13:24