हाईकोर्ट ब्‍लास्‍ट: एनआईए को सौंपा जांच - Zee News हिंदी

हाईकोर्ट ब्‍लास्‍ट: एनआईए को सौंपा जांच




 

नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर बीते 25 मई को हुई कम तीव्रता वाले विस्फोट की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी गई है। यह कदम इस मामले की जांच में दिल्ली पुलिस को कोई सफलता नहीं मिलने के बाद उठाया गया है।

 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनआईए ने एक मामला दर्ज किया क्योंकि दिल्ली पुलिस का विशेष प्रकोष्ठ बम रखने वाले या इस घटना के पीछे किस समूह का हाथ था इस बात का पता लगाने में सक्षम नहीं था। इस बात का संदेह है कि यह सात सितंबर को हाईकोर्ट परिसर में किए गए विस्फोट का पूर्वाभ्‍यास था। सितंबर में हुए विस्फोट में 15 लोग मारे गए थे।

 

सूत्रों ने बताया कि इस बात का पता लगाया जाएगा कि क्या दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर सात सितंबर को हुए विस्फोट से इसका कोई संबंध है। सात सितंबर को हुए विस्फोट की जांच एनआईए पहले से ही कर रही है। एनआईए ने विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और गैर कानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दोबारा मामला दर्ज किया है।

 

25 मई को दिल्ली हाईकोर्ट के गेट नंबर सात के पास पार्किंग क्षेत्र की चहारदीवारी के फुटपाथ के निकट हुआ था। पिछले 25 मई को हुआ विस्फोट जांच अधिकारियों के लिए रहस्य बना हुआ है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 20, 2011, 18:50

comments powered by Disqus