हाईकोर्ट विस्‍फोट में एक हिरासत में - Zee News हिंदी

हाईकोर्ट विस्‍फोट में एक हिरासत में

जम्मू/नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले साल दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर हुए विस्फोट के सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान मोहम्मद अयूब के रूप में की गई है। इस मामले में मुख्य आरोपी माने जा रहे मेडिकल छात्र वसीम अकरम से जांच एजेंसी की पूछताछ के दौरान उसका नाम सामने आया।

 

अयूब पर आरोप है कि उसने हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर जहांगीर के लिए एक सिम कार्ड खरीदा था। एनआईए इस साजिश के सिलसिले में इस आतंकवादी (जहांगीर) की तलाश कर रही है। सूत्रों ने बताया कि हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि अयूब को राष्ट्रीय राजधानी लाया जाएगा या उससे किश्तवाड़ में पूछताछ की जाएगी और स्थानीय पुलिस को सौंप दिया जाएगा। वसीम के चाचा और चचेरे भाई को भी दिल्ली बुलाया गया। आरोपी के फोनबुक में उनके नंबर आने के चलते उनसे भी पूछताछ की गई। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 21, 2012, 12:59

comments powered by Disqus