हाईजैक ड्रामा: पायलट को लगा था यात्रियों से खतरा

हाईजैक ड्रामा: पायलट को लगा था यात्रियों से खतरा

हाईजैक ड्रामा: पायलट को लगा था यात्रियों से खतरातिरुवनंतपुरम : बीते सप्ताह हवाई अड्डे पर यात्रियों के विरोध प्रदर्शन से हड़बड़ाकर विमान अपहरण की चेतावनी वाला बटन दबाने वाली एयर इंडिया की पायलट ने पुलिस को बताया कि कॉकपिट में घुस आए लोगों में से कुछ ने उसे गंभीर परिणामों की धमकी दी थी।

शहर की पुलिस को दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कमांडर रूपाली वागमोरे ने कहा कि एक यात्री ने तो उन्हें यहां तक कहा कि अगर उसके छह माह के बच्चे को कुछ भी हुआ तो वह उनकी जान ले लेगा। बीते 19 अक्टू बर को अबू धाबी से कोच्चि जाने वाले एयर इंडिया के विमान में सवार लगभग 200 यात्री उस समय व्यग्र हो गए जब खराब दृश्यता के कारण विमान को तिरूवनंतपुरम की ओर मोड़ दिया गया। विमान के कुछ यात्रियों ने कॉकपिट में घुसने की कोशिश की। पिछली रात से विमान में सवार लोगों का आरोप था कि अबू धाबी से उड़ान भरने में कई घंटे का समय लगाया गया।

यात्रियों का आरोप था कि औरतों और बच्चों को पानी या नाश्ता तक नहीं दिया गया। उनका कहना था कि जब चालक दल ने यह नहीं बताया कि विमान कोच्चि के लिए कब उड़ान भरेगा तब उन्होंने विरोध करना शुरू किया। राज्य पुलिस ने इस घटना के लिए जिम्मेदार परिस्थितियों के आकलन के लिए सहायक आयुक्त के एस. विमल के नेतृत्व में एक विशेष दल गठित किया है। यह दल पायलट की ओर से यात्रियों पर लगाए गए आरोपों की सच्चाई का भी पता लगाएगा। वागमोरे की शिकायत के आधार पर पुलिस ने छह ‘अज्ञात’ यात्रियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 23, 2012, 14:34

comments powered by Disqus