हाफिज सईद पर बेवजह बहाने कर रहा है पाक

हाफिज सईद पर बेवजह बहाने कर रहा है पाक

हाफिज सईद पर बेवजह बहाने कर रहा है पाक नई दिल्ली : पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने लश्कर ए तय्यबा के संस्थापक और मुंबई में 2008 के आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए बेवजह बहाने किये और भारतीय पक्ष का मानना है कि सईद पाकिस्तान में मुक्त घूमता रहेगा और भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहेगा।

गृह मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के गृह मंत्री स्तर की वार्ता में पिछले शुक्रवार मलिक ने न सिर्फ भारत द्वारा सईद के खिलाफ मुहैया कराये गये सबूतों को ‘‘ महज सूचना बताकर ’’ खारिज कर दिया बल्कि यह कहकर गुमराह करने की भी कोशिश की कि तीन बार गिरफ्तार किये जाने के बावजूद सईद को अदालतों ने मुक्त कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि सईद को मुंबई आतंकी हमले में भूमिका या लगातार भारत विरोधी दुष्प्रचार के लिए कभी गिरफ्तार ही नहीं किया गया।

गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने मलिक के साथ बातचीत में यह मुद्दा उठाया था। अधिकारियों ने कहा कि सईद को पहली बार एहतियातन हिरासत में लिया गया था जबकि उसकी दूसरी बार हुई गिरफ्तारी में कोई ‘ फालो अप ’ नहीं किया गया । तीसरी बार गिरफ्तार किये जाने पर उसे अदालत ने बरी कर दिया क्योंकि उसे एफआईआर में खामी मिली। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दंड संहिता में ‘ नफरत ’ अपराध है लेकिन सईद पूरे पाकिस्तान में भारत के खिलाफ नफरत भरे भाषण देता है और उसे गिरफ्तार करने की भारत द्वारा लगातार की जा रही अपील सुनी नहीं जा रही है।

भारत का मानना है कि पाकिस्तान अपने यहां की अदालत में मुंबई आतंकी हमले से जुडे मुकदमे की कार्यवाही तेज करने के प्रति ईमानदार नहीं है और वह लश्कर और जमात उद दावा जैसे आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई के अपने वायदे को पूरा नहीं कर रहा है । लश्कर आतंकी डेविड हेडली ने सईद की संगठन के लिए 2001 से 2008 के बीच की गतिविधियों की जानकारी दी है लेकिन पाकिस्तानी अधिकारियों का दावा है कि सईद ने 24 दिसंबर 2001 को लश्कर छोड दिया था। अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी गृह मंत्री के जवाब जरा भी संतोषजनक नहीं थे और वह सईद के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लगातार बेवजह बहाने बनाते रहे। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 17, 2012, 21:32

comments powered by Disqus