Last Updated: Tuesday, August 7, 2012, 15:19
जी न्यूज ब्यूरोमुम्बई : अपने ब्लॉग के जरिए राजनीति में तूफान खड़ा करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी मंगलवार को अपने सहयोगियों और विपक्ष के निशाने पर आ गए।
आडवाणी ने अपने हाल के ब्लॉग में भविष्यवाणी की है कि 2014 के आम चुनाव के बाद देश को गैर-भाजपा एवं गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री प्राप्त होगा।
वहीं, कांग्रेस ने आडवाणी के इस ब्लॉग को हार की स्वीकारोक्ति करार दिया है।
कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा, भाजपा यदि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करती है तो इस स्थिति में उसकी सहयोगी पार्टियां भी उसका साथ छोड़ देंगी।
कांग्रेस प्रवक्ता सलमान खुर्शीद ने कहा कि यह आडवाणी का विचार है और सभी को अपनी बात रखने का पूरा हक है।
दूसरी तरफ, शिव सेना के अध्यक्ष बाल ठाकरे ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया में कहा, यदि आडवाणी को किसी बात पर संदेह है तो वह मातोश्री आ सकते हैं और मैं उन्हें हिम्मत बंधाऊंगा।
वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता मोहन सिंह ने कहा कि देश का भविष्य तीसरे मोर्चे के हाथ में है। भाजपा का अंतर्कलह ही उसके टूटने का कारण बनेगा।
First Published: Tuesday, August 7, 2012, 15:19