Last Updated: Saturday, April 7, 2012, 17:16
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हाल के विधानसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन की समीक्षा करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है जो इस महीने के अन्त तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
रक्षा मंत्री ए के एंटनी को इस समिति का अध्यक्ष तथा बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को समिति का सदस्य बनाया गया है। समिति उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड ओर गोवा में हाल के विधानसभा चुनावों में पार्टी को अपेक्षित परिणाम नहीं मिलने के कारणों की जांच करेगी। इसके लिए वह इन राज्यों के पार्टी अध्यक्षों, विधायक दल के नेताओं, कार्यसमिति के सदस्यों, छानबीन समितियों के अध्यक्ष और सदस्यों से बातचीत करेगी। इसके अलावा समिति जिन नेताओं से भी चाहेगी बातचीत कर सकेगी।
कांग्रेस महासचिव और मीडिया विभाग के प्रमुख जनार्दन द्विवेदी ने बताया कि समिति अपनी रिपोर्ट इस माह के अन्त तक सीधे पार्टी अध्यक्ष को देगी। पंजाब और उत्तर प्रदेश में हार से पार्टी को गहरा झटका लगा है। उत्तराखंड में कांग्रेस किसी तरह सरकार बनाने में सफल रही लेकिन पार्टी का प्रदर्शन अपेक्षित नहीं रहा।
First Published: Sunday, April 8, 2012, 00:01