Last Updated: Monday, February 11, 2013, 20:18

नई दिल्ली : भगवा आतंकवाद संबंधी टिप्पणी पर गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के स्पष्टीकरण और माफी मांगने पर जोर देते हुए भाजपा ने आज कहा कि केंद्र नाकामियों की नींव पर उपलब्धियों का आशियाना बनाने की कोशिश कर रहा है।
भाजपा के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पिछले लगातार नौ वषरे तक आंतरिक सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा पर घुटने टेकने वाली नीति अपनाने के बाद केंद्र सरकार देर से उच्चतम न्यायालय के फैसले को लागू करके अपनी पीठ थपथपा रही है और अफजल चालीसा पढ़कर अपने मुंह मियां मिट्ठू बनने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि हिन्दू और भगवा आतंकवाद पर शिंदे के बयान का आतंकवादियों और पाकिस्तान ने स्वागत किया था । इस मुद्दे पर गृह मंत्री एवं सरकार के ढुलमुल एवं गोलमोल जवाब से देश संतुष्ट नहीं है।
नकवी ने कहा कि इस मुद्दे पर जिसमें कि आतंकी घटनाओं को भारत के आतंरिक आतंकवाद से जोड़ने की साजिश की गई थी, इस पर कांग्रेस और गृह मंत्री को स्पष्ट जवाब देना चाहिए। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘जब तक गृह मंत्री स्पष्टीकरण नहीं देते और माफी नहीं मांगते हैं तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, February 11, 2013, 19:48