Last Updated: Thursday, February 21, 2013, 00:05
नई दिल्ली : गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज रात अपनी विवादास्पद हिंदू आतंकवाद संबंधी टिप्पणी पर खेद जाहिर किया जिससे संसद के बजट सत्र की पूर्व संध्या पर ही मुख्य विपक्षी दल भाजपा के साथ उनके टकराव की आशंका समाप्त हो गयी।
स्पष्टीकरण के अंदाज में दिए गए अपने संक्षिप्त बयान में लोकसभा में सदन के नेता शिंदे ने कहा कि उनकी टिप्पणी से ‘‘गलतफहमी’’ पैदा हुई और उनकी किसी धर्म से आतंकवाद को जोड़ने की मंशा नहीं थी।
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले माह जयपुर में दिए गए मेरे बयान ने गलतफहमियां पैदा कर दीं । इसे ऐसा समझा गया कि मैं आतंकवाद को किसी विशेष धर्म से जोड़ रहा हूं और कुछ राजनीतिक संगठनों पर आतंकी शिविरों के आयोजन में शामिल होने का आरोप लगा रहा हूं ।’’ शिंदे के खेद जाहिर किए जाने के तुरंत बाद भाजपा ने इसका स्वागत किया लेकिन कहा कि ऐसा काफी पहले होना चाहिए था।
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘ इस देरी ने ऐसी स्थिति पैदा कर दी जिससे आतंकवादियों और पाकिस्तान में उनके आकाओं को दिली खुशी हुई।’ गौरतलब है कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने शिंदे की टिप्पणियों का स्वागत किया था। भाजपा सूत्रों ने भी बताया कि पार्टी इस मुद्दे को संसद में नहीं उठाएगी तथा शिंदे के खेद जताने के बाद यह मामला समाप्त हो गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 21, 2013, 00:05