‘हिमाचल में कोई घुसपैठ नहीं, फिर भी सेना सतर्क’

‘हिमाचल में कोई घुसपैठ नहीं, फिर भी सेना सतर्क’


धर्मशाला : सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने शुक्रवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोई घुसपैठ नहीं हुई है हालांकि राज्य के मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में कुछ चीनी हेलीकाप्टरों के देखे जाने की जानकारी दी है। आश्वस्त नजर आ रहे जनरल सिंह ने यहां बातचीत में कहा कि बहरहाल, सेना इस पर नजर रख रही है।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 23 मार्च को विधानसभा को क्षेत्र में कुछ चीनी हेलीकाप्टर दिखायी देने की जानकारी दी थी। उन्होंने इस बारे में 25 मार्च को प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा था। यह सवाल किये जाने पर कि क्या वह सेवानिवृत्ति के बाद राजनीति में शामिल होंगे, जनरल सिंह ने कहा कि उन्होंने अभी तक कोई निर्णय नहीं किया है हालांकि सभी विकल्प खुले हुए हैं।

इससे पूर्व पूर्व सैन्यकर्मियों की रैली को संबोधित करते हुए सेना प्रमुख ने यहां कहा कि सैन्यकर्मियों को ‘एक रैंक एक पेंशन’ प्रदान करने में कोई हिचक नहीं है, क्योंकि रक्षा मंत्री इसके पक्ष में है तथा इसके लिए कुल 1300 करोड़ रूपये की जरूरत है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 26, 2012, 00:03

comments powered by Disqus