Last Updated: Monday, November 5, 2012, 20:46
नई दिल्ली : कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर आज अपनी पत्नी के साथ लाल पत्थर से निर्मित साढ़े 400 वर्ष पुराने हुमांयू के मकबरे को देखने पहुंचे और इस शानदार मुगल स्थापत्य कला को देखकर वह मंत्रमुग्ध हो गए।
कूटनीतिक कार्यक्रमों से समय निकालकर हार्पर अपनी पत्नी लाउरीन के साथ राजधानी में मध्य दिल्ली स्थित 16वीं शताब्दी के इस मकबरे को देखने पहुंचे और वहां करीब एक घंटा बिताया। दम्पति इस मकबरे को देखकर इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपने साथ गए गाइड पर प्रश्नों की झड़ी लगा दी।
हार्पर और उनकी पत्नी दक्षिण दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन स्थित मकबरे को देखने के लिए दोपहर एक बजे के बाद पहुंचे। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के उपाधीक्षक पुरातत्वविद् ए के पांडेय ने उनका स्वागत किया और उन्हें उसके परिसर के भीतर ले गए।
हार्पर उन कुछ गणमान्य व्यक्तियों में शामिल हैं जो भारत यात्रा के दौरान हुमांयू का मकबरा देखने गए। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा वर्ष 2010 में अपनी भारत यात्रा के दौरान हुमांयू का मकबरा देखने गए थे जो मीडिया की सुखिर्यां बना था। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 5, 2012, 20:46