Last Updated: Sunday, February 19, 2012, 10:13
नई दिल्ली : मोरक्को को आग्रह पत्र भेजे जाने के लिए विशेष अदालत की मंजूरी मिलने के साथ ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी , एनआईए ने पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली के खिलाफ सबूतों के लिए उससे अलग हुई मोरक्को में रहने वाली उसकी पत्नी के बयान दर्ज करने संबंधी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सूत्रों ने बताया कि हेडली से अलग हुई उसकी पत्नी फैजा औतलहा लश्कर ए तैयबा के संस्थापक हाफिज मोहम्मद सईद के झूठ का पर्दाफाश करने के लिए भी महत्वपूर्ण साक्ष्य होगी जो अब तक जमात उद दावा की कथित मानवीय गतिविधियों से जुड़कर अपनी आतंकी गतिविधियों पर परदा डालने की कोशिश करता रहा है ।
सूत्रों ने बताया कि एचएस शर्मा की विशेष अदालत का आदेश गृह मंत्रालय को भेजा गया है जो विदेश मंत्रालय के कानूनी एवं संधियों संबंधी विभागों का अग्रसारित किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि औतलहा का बयान गवाह के रूप में दर्ज किया जाएगा । वह पाकिस्तान प्रवास के दौरान सईद से मिली थी और उसने उससे हेडली की शिकायत की थी । इसके अतिरिक्त वह हेडली की शिकायत करने और लश्कर ए तैयबा तथा हरकत उल जिहादी इस्लामी जैसे आतंकी समूहों के साथ उसकी भूमिका के बारे में बताने इस्लामाबाद स्थित अमेरिकी दूतावास भी गई थी।
औतलहा ने 2007 में 50 वर्षीय हेडली से शादी की थी और एक साल बाद उसका तलाक हो गया था । उसने सुरक्षा एजेंसियों को हेडली की निजी जिन्दगी और कुछ बड़ी हस्तियों सहित मुम्बई में उसके संबंधों के बारे में संकेत दिए थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 19, 2012, 15:43