Last Updated: Monday, October 29, 2012, 20:37

नई दिल्ली : भारत को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी डेविड हेडली की अमेरिकी पत्नी शाजिया, उसकी दो महिला मित्रों और मुंबई आतंकवादी हमले में उसके सहयोगी तहव्वुर हुसैन राणा से जल्दी पूछताछ का अवसर मिल सकता है। इस महीने की शुरूआत में अमेरिका यात्रा पर गये भारतीय जांचकर्ताओं के एक दल को अमेरिकी अधिकारियों ने इस बाबत संकेत दिया।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत में यह प्रगति हुई है। उम्मीद है कि हम जल्दी उन तक पहुंचेंगे। हेडली की पत्नी शाजिया गिलानी, उसकी प्रेमिका पोर्शिया पीटर और एक अन्य महिला मित्र से तथा राणा से पूछताछ के लिए गृह सचिव आर के सिंह ने जून में वाशिंगटन में आयोजित तृतीय भारत-अमेरिका रणनीतिक वार्ता के दौरान अपने अमेरिकी समकक्ष जाने हॉल ल्यूट से अनुरोध किया था।
भारत को लश्कर के लिए 26/11 के हमलों के लिहाज से टोह लेने वाले 50 वर्षीय पाकिस्तानी-अमेरिकी नागरिक हेडली से पूछताछ का अवसर मिला लेकिन अभी तक भारतीय अधिकारी हेडली के पाकिस्तानी कनाडाई दोस्त और व्यापारी राणा, उसकी पत्नी शाजिया और दो महिला मित्रों से पूछताछ नहीं कर सके हैं।
26/11 के मामले में भारतीय अधिकारी मानते हैं कि राणा, शाजिया और अन्य के पास बहुत जानकारी है और उनसे पूछताछ करने से भारत में किये गये आतंकवादी हमलों की साजिश पर और रोशनी डालने में मदद मिलेगी। हेडली ने मुंबई में नवंबर 2008 में हुए आतंकवादी हमलों में शामिल रहने समेत 12 आरोपों में अपना अपराध कबूल किया था। हालांकि उसने अमेरिकी अधिकारियों के साथ प्ली बार्गेन सहमति की थी।
राणा को आतंकवादी संगठन लश्कर को मदद करने के मामले में पिछले साल दोषी ठहराया गया था। हालांकि मुंबई में सार्वजनिक स्थानों पर विस्फोट की साजिश में साजो.सामान की मदद देने के आरोप से उसे बरी कर दिया गया। अमेरिकी संघीय अभियोजकों ने शिकागो की अदालत में दलील दी थी कि साक्ष्यों से पता चलता है कि राणा ने जानबूझकर लश्कर-ए-तैयबा को मदद दी।
संघीय अभियोजकों के अनुसार राणा ने अपनी गिरफ्तारी के बाद माना था कि वह हेडली को जानता है। उसने यह भी कबूल किया था कि उसे हेडली के लश्कर और आईएसआई के बीच कड़ी के तौर पर काम करने की भी जानकारी थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 29, 2012, 20:37