Last Updated: Wednesday, January 23, 2013, 23:04

नई दिल्ली : भारत के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने अमेरिका की ओर से लश्कर-ए-तैयबा आतंकी डेविड हेडली को प्रत्यर्पित करने से इंकार करने पर निराशा व्यक्त की है, साथ ही मुम्बई पर 26/11 आतंकी हमले में उसकी भूमिका के लिए उसे यहां लाने की अपनी मांग को आगे जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने पाकिस्तान को भी सख्त संदेश देते हुए कहा कि मुम्बई हमले के मामले को तब तक किसी रूप में बंद नहीं किया जा सकता है जब तक कि लश्कर ए तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद समेत सभी हमलावरों को न्याय के कटघरे में खड़ा नहीं किया जाता है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में पाकिस्तान की ओर से आने वाले उम्मीद के कुछ संकेतों से भारत तब तक संतुष्ट नहीं हो सकता है जब तक कि मुम्बई पर आतंकी हमले में शामिल लोगों को जवाबदेह नहीं बनाया जाता। हेडली के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भारत अपनी मांग को जारी रखेगा हालांकि हम समझते हैं कि अमेरिका को अपने कानूनी ढांचे के तहत काम करना है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 23, 2013, 23:04