हेडली मामला : पाक से मांगा गया ब्यौरा - Zee News हिंदी

हेडली मामला : पाक से मांगा गया ब्यौरा



नई दिल्ली : भारत ने मुंबई हमलों में डेविड हेडली और आठ अन्य की भूमिका के सिलसिले में विशिष्ट बैंक, कंप्यूटर और टेलीफोन ब्यौरों के लिए पाकिस्तान को अनुरोध पत्र भेजा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा लश्कर-ए-तोएबा के आतंकियों के खिलाफ दाखिल आरोपपत्र में इन लोगों का नाम शामिल है।

 

नवंबर 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमलों की जांच के सिलसिले में अनुरोध पत्र के माध्यम से एनआईए ने पाकिस्तान को पहला न्यायिक दस्तावेज भेजा है। मुंबई आतंकी हमलों में 166 लोगों की जान गयी थी।

 

सौ पृष्ठों के दस्तावेज के साथ 60 पेजों वाला आरोपपत्र भी संलग्न किया गया है। आरोपपत्र में हेडली, लश्कर के संस्थापक हाफिज सईद, पाक सैना के दो कार्यरत अधिकारियों और अन्य का नाम लिया गया है। अनुरोध पत्र में इस्लामाबाद के अधिकारियों से उस बैंक खाते का ब्यौरा मांगा गया है जिससे पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी हेडली और अन्य आरोपियों के खातों में धन स्थानांतरित किया गया। आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि अपराध दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 166 ए के तहत अनुरोध पत्र भेजा गया है। इसके तहत किसी मामले की जांच के लिए देश या भारत के बाहर सक्षम अधिकारी को अनुरोध भेजा जा सकता है।

 

सूत्रों ने बताया कि इस साल के शुरू में दक्षेस परस्पर कानूनी सहायता संधि के तहत भी अनुरोध भेजा गया था। इस संधि पर 2008 में कोलंबो में दक्षिण एशिया के सभी देशों ने हस्ताक्षर किए थे। इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास भी पाकिस्तानी अधिकारियों को कई बार स्मरण पत्र भेज चुका है ताकि अनुरोध वाले काम को तेज किया जा सके।

(एजेंसी)

First Published: Monday, December 26, 2011, 19:24

comments powered by Disqus