Last Updated: Monday, July 8, 2013, 13:28
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को मांग की कि सरकार इस बात का खुलासा करे कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की पूछताछ में पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली ने अमेरिका में क्या बताया था।
भाजपा की प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने यह भी उल्लेख किया कि 2004 में इशरत जहां और तीन लोगों के मारे जाने को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मनगढंत करार नहीं दिया था। लेखी ने कहा कि 26/11 के मुंबई हमलों पर सरकार ने हेडली के बयान के आधार पर 10,000 पृष्ठों की रिपोर्ट तैयार की है। नवंबर 2008 में मुंबई में हुए हमले में लश्कर-ए-तैयबा और इंटर सर्विसेस इंटेलीजेंस की संलिप्तता के सबूत के तौर पर यह रिपोर्ट पाकिस्तान को सौंपी गई है।
उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीद करती है कि केंद्रीय गृह मंत्री सुशीलकुमार शिंदे ने एनआईए द्वारा हेडली की पूछताछ का अच्छी तरह से अध्ययन किया होगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 8, 2013, 13:28