Last Updated: Tuesday, February 19, 2013, 09:13
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: अगस्टा वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदा रद्द करने के फैसले पर सरकार में मतभेद पैदा हो गए हैं। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को रक्षा मंत्रालय का यह फैसला रास नहीं आया है। अगस्टा वेस्टडैंल हेलिकॉप्टर डील में घूसखोरी को लेकर बखेड़ा खड़ा हुआ है उसका सौदा रद्द करने को लेकर भी सरकार के भीतर एक राय नहीं दिख रही है। खबर के मुताबिक विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने रक्षा मंत्रालय के इस फैसले पर एतराज जताया है।
सलमान खुर्शीद ने कहा है कि इस मुद्दे पर अंतिम फैसला तब होगा जब यह मामला रक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी के सामने आएगा। खुर्शीद ने डील रद्द करने के फैसले में जल्दबाजी की ओर इशारा किया है।
दूसरी तरफ रक्षा मंत्री एंटनी चाहते हैं कि इस डील में कथित धांधलि की जांच जल्द हो ताकि इसपर उचित फैसला लिया जा सके। उन्होंने यह साफ कर दिया है कि अगर इस डील में गड़बड़ी पाई गई तो डील को रद्द कर दिया जाएगा। इस मामले में जांच के लिए सीबीआई की टीम इटली पहुंच गई है।
गौरतलब है कि वीवीआईपी हेलीकाप्टर सौदे में घोटाले की बात सामने आने के बाद अगस्तावेस्टलैंड से तीन हेलीकॉप्टरों की अगले महीने होने वाली आपूर्ति को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। इसके साथ ही बाकी छह हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति भी ठंडे बस्ते में डाल दी गई है जिनकी आपूर्ति बाद में होनी थी। भारत को 12 हेलीकाप्टरों में से तीन हेलीकाप्टर पहले ही प्राप्त हो चुके हैं जिसके लिए 3600 करोड़ रुपये का सौदा वर्ष 2010 में हुआ था।
First Published: Tuesday, February 19, 2013, 09:13