Last Updated: Friday, May 10, 2013, 11:09
नई दिल्ली : यूरोपीय देश में अदालत के आदेश के बाद कानून प्रवर्तन संस्थाओं द्वारा वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे में कथित रूप से संलिप्त इतालवी बिचौलिये के टैप किए गए फोन का आलेख सीबीआई को मिल सकता है।
सीबीआई सूत्रों ने बताया है कि दस्तावेज रक्षा मंत्रालय को मिलेगा और बाद में करोड़ों रुपये के इस सौदे की जांच में जुटी एजेंसी की मदद के लिए उसे यह दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ये रेकार्ड फोन बातचीत संबंधी है जिसे इटली के प्राधिकारी ने टेप किया। उन्होंने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में इसका उल्लेख किया है।
अगस्ता वेस्टलैंड से 12 वीवीआईपी हेलिकॉप्टर की आपूर्ति का मामला जांच के घेरे में तब आ गया, जब इटली में जांच एजेंसियों ने आरोप लगाया कि सौदे को अंतिम रूप देने के लिए कंपनी ने रिश्वत दी। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 10, 2013, 11:09