हेलीकाप्टर डील: इटली से प्रारंभिक दस्तावेज मिले

हेलीकाप्टर डील: इटली से प्रारंभिक दस्तावेज मिले

नई दिल्ली : सरकार ने सोमवार को बताया कि उसे अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर सौदे में कथित अनियमितता के बारे में इटली से प्रारंभिक दस्तावेजों का सेट प्राप्त हो गया है।

लोकसभा में जेएम एरन राशिद और हरिश्चंद्र चव्हाण के प्रश्न के लिखित उत्तर में रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा कि इन दस्तावेजों में बुस्तो अर्सिजो, इटली में प्रारंभिक जांच के लिए न्यायाधीश की ओर से तलाशी एवं जब्ती संबंधी आदेश की प्रति, एमएस अगस्ता वेस्टलैंड स्पा, इटली के साथ अनुबंधों की कुछ प्रति शामिल है।

मंत्री ने बताया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मामले में एक पूर्व वायु सेना प्रमुख समेत भारत में कुछ अन्य लोगों के खिलाफ लुक आउट नोटि जारी किया है। इस मामले में अभी भी जांच चल रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 6, 2013, 14:46

comments powered by Disqus