हेलीकॉप्टर सौदे में 350 करोड़ की दलाली! - Zee News हिंदी

हेलीकॉप्टर सौदे में 350 करोड़ की दलाली!

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

 

नई दिल्ली: देश में हेलीकॉप्टर खरीद मामले में 350 करोड़ की दलाली का खुलासा हुआ है। यह खुलासा इटली के एक अखबार ने किया है।

 

इटली की कंपनी अगस्टा वेस्टलैंड पर यह सनसनीखेज आरोप लगा है। अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत  सरकार ने अगस्टा से 12 हैलीकॉप्टर खरीदे जिसमें कंपनी पर 350 करोड़ की दलाली देने का आरोप है। इटली की जांच एजेंसी ने आरोपों की जांच शुरू की कर दी है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि अगस्टा वेस्टलैंड ने 3546 करोड़ की बोली लगाई थी। वीआईपी इस्तेमाल के लिए कंपनी से 12 हेलीकॉप्टर खरीदे गए जिसमें दलाली देने का कंपनी पर आरोप लगा है।

 

भारतीय वायुसेना के वीवीआईपी कम्युनिकेशन स्क्वाड्रन के लिए इटली की कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड से हैलिकाप्टरों की खरीद में कथित भ्रष्टाचार की नए सिरे से जांच कराने के सरकार ने आज आदेश जारी किए। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि ऐसी किसी भी शिकायत या आरोप के मिलने पर उसकी जांच कराई जाएगी और भ्रष्टाचार के सुबूत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

इससे पहले संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा कि मैंने खबर नहीं देखी है। मैं आपको आश्वासन देता हूं कि मैं पूरी गंभीरता से इसकी जांच कराऊंगा। उन्होंने कहा कि पहले जब ऐसी खबरें आई थीं तब उन्होंने रक्षा सचिव से मामले की तुरंत जांच कराने को कहा था। उन्होंने इटली में भारतीय राजदूत को इस संदर्भ में पत्र लिखा और रिपोर्ट प्राप्त की। ताज़ा खबरों के अनुसार इटली, उक्त हैलिकाप्टर की निर्माता कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड की ओर से 12 वीवीआईपी हैलिकाप्टरों की खरीद पर स्विटज़रलैंड आधारित एक सलाहकार को 350 करोड़ रुपये कमिशन देने के आरोपों की जांच कर रहा है। एंटनी ने कहा, अगर कहीं कोई गड़बड़ी हुई है तो मैं सख्त कदम उठाऊंगा और मामले की गंभीरता से जांच होगी। इससे पहले मार्च में संसद में इसी मामले से जुड़े सवाल के जवाब में रक्षा मंत्री ने बताया था कि रोम स्थित भारतीय मिशन से इस सौदे से संबंधित इटली की जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है।

 

उन्होंने बताया कि तब उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट में संकेत दिया गया था कि सौदे में कुछ वित्तीय कदाचार की बाते सामने आई हैं लेकिन तब सौदे में भारत से संबंधित किसी मामले की जांच नहीं हुई थी।

First Published: Wednesday, April 25, 2012, 21:55

comments powered by Disqus