Last Updated: Sunday, May 27, 2012, 14:32
नई दिल्ली : कम्प्यूटर सुरक्षा विशेषज्ञों ने इंटरनेट उपभोक्ताओं को अलर्ट जारी कर सूचना दी है कि कुछ हैकर समूह प्रतिष्ठित सरकारी वेबसाइटों को निशाना बना रहे हैं।
सायबर सुरक्षा एजेंसियों ने इंटरनेट उपभोक्ताओं को इन हमलों से बचने के लिए फायरवॉल समेत पर्याप्त सुरक्षा तरीकों को अपनाने के लिए कहा है। देखने में आया है कि विभिन्न सरकारी वेबसाइटों की सेवा बाधित करने के लिये हैकर समूह चौरतफा हमले कर रहे हैं।
अपने परामर्श में इण्डियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सर्ट-इन) ने कहा है कि यह हमले ‘डिस्ट्रिब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस’ तकनीक से हो रहे हैं जिसमें सेवा बाधित करने को लक्ष्य बनाया जाता है। इसमें एक ही लक्ष्य पर चौतरफा हमले किए जाते हैं जिससे वह बंद हो जाता है और सही उपभोक्ता को सेवा नहीं मिल पाती।
हालांकि एजेंसी विशेषज्ञों के साथ मिलकर सुरक्षा उपायों की तैयारी कर रही हैं। एक सुरक्षा विशेषज्ञ ने बताया कि ऐसे हमलों से तभी बचा जा सकता है जब सुरक्षा उपकरणों का निरंतर नवीनीकरण किया जाता रहे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 27, 2012, 14:32