हैट्रिक लगाने की तैयारी में हैं शरद यादव

हैट्रिक लगाने की तैयारी में हैं शरद यादव

हैट्रिक लगाने की तैयारी में हैं शरद यादव नई दिल्ली : शरद यादव जदयू अध्यक्ष के रूप में ‘हैट्रिक’ लगाने को तैयार हैं। पार्टी अध्यक्ष पद के लिए 14 अप्रैल को होने वाले चुनाव में यादव एकमात्र नेता हैं जिन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने की आज अंतिम तारीख थी। यादव पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ आज पार्टी कार्यालय गए और अपना नामांकन पत्र भरा। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख 13 अप्रैल है।

यादव जदयू के दो बार अध्यक्ष रहे हैं। वह पहली बार 2009 में अध्यक्ष बने थे। उनसे पहले जॉर्ज फर्नांडिस जदयू अध्यक्ष थे। 2011 में यादव दूसरी बार चुने गए। जदयू का पार्टी संविधान किसी व्यक्ति को लगातार केवल दो बार अध्यक्ष पद पर बने रहने की अनुमति देता है लेकिन सूत्रों का कहना है कि पार्टी अध्यक्ष को संविधान संशोधन का अधिकार है और आवश्यक संशोधन 5 अप्रैल को कर दिया गया है ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि यादव तीसरी बार अध्यक्ष बन सकें। आवश्यकता पड़ने पर संशोधन का अनुमोदन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में किया जा सकता है।

यादव राजग के संयोजक भी हैं। वह ऐसे समय में तीसरी बार जदयू अध्यक्ष बनने जा रहे हैं, जब इस बात को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है कि सहयोगी दल भाजपा में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का कद लगातार बढ़ते जाने के चलते उनकी पार्टी भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में रहेगी या नहीं।

जदयू की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 13 और 14 अप्रैल को दिल्ली में होगी। इसमें देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। कार्यकारिणी यादव के अध्यक्ष पद पर चुने जाने के फैसले पर भी मुहर लगाएगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 9, 2013, 15:57

comments powered by Disqus