हैदराबाद धमाकों के पीछे पाकिस्तान: आडवाणी| Hyderabad explosion

हैदराबाद धमाकों के पीछे पाकिस्तान: आडवाणी

हैदराबाद धमाकों के पीछे पाकिस्तान: आडवाणी मुंबई : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बीते गुरुवार को हैदराबाद में हुए दोहरे बम धमाकों के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि वह भारत के खिलाफ छद्म युद्ध में शामिल है।

आडवाणी ने संवाददाताओं से कहा,‘पड़ोसी देश बीते कुछ दशक में भारत के खिलाफ युद्ध छेड़कर कामयाब नहीं हुआ तो उसने छद्म युद्ध शुरू कर दिया है।’

उन्होंने कहा, ‘पड़ोसी देश ने भारत में समस्या पैदा करने के लिए आतंकवाद का सहारा लिया है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि हैदराबाद विस्फोटों में पाकिस्तान का हाथ है।’

आडवाणी ने कहा कि पाकिस्तान को वाजपेयी और मुशर्रफ के बीच बैठक के दौरान की गई उस प्रतिबद्धता पर अमल करना चाहिए कि भारत के खिलाफ आतंकवादी घटनाओं के लिए वह अपनी सरजमीं का इस्तेमाल नहीं करने देगा।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हैदराबाद विस्फोटों से खुद को अलग नहीं कर सकता। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 23, 2013, 17:17

comments powered by Disqus