Last Updated: Saturday, March 2, 2013, 18:04
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसीहैदराबाद : राज्य पुलिस एवं राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के बीच तालमेल और सहयोग न होने का एक और मामला प्रकाश में आया है। केंद्र सरकार से निर्देश प्राप्त होने के बावजूद हैदराबाद पुलिस ने शहर में हुए दो विस्फोटों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के हवाले नहीं किया है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हैदराबाद के दिलसुखनगर में हाल में हुए दो विस्फोटों की जांच एनआईए को सौंपने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार को निर्देश दिया था।
हालांकि रिपोर्टों में कहा गया है कि हैदराबाद पुलिस ने जांच को एनआईए को सौंपने के बजाय इसे अपनी विशेष जांच टीम को सौंप दिया है। आंध्र प्रदेश पुलिस इन दोहरे धमाकों की जांच कर रही है और जांच के लिए उसने 15 टीमों का गठन किया है।
पिछले बार की तरह इस बार भी राज्य पुलिस और एनआईए ने जांच को प्रतिष्ठा का विषय बना लिया है। दोनों विस्फोट 21 फरवरी को हुए और एनआईए इसके बाद से जांच अपने हाथ में लेना चाह रही है। हैदराबाद पुलिस से सहयोग को लेकर एजेंसी अपनी नाराजगी गृह मंत्रालय से जता चुकी है।
First Published: Saturday, March 2, 2013, 18:04