हैदराबाद ब्लास्ट : IM के दो कथित आतंकी एनआईए की हिरासत में

हैदराबाद ब्लास्ट : IM के दो कथित आतंकी एनआईए की हिरासत में

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के दो कथित आतंकवादियों को आज पांच दिन के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में सौंप दिया ताकि वह उनसे 21 फरवरी को हैदराबाद में हुए दोहरे बम विस्फोटों के सिलसिले में पूछताछ कर सके। इन बम विस्फोट में 16 लोग मारे गए थे।

दिल्ली पुलिस द्वारा अगस्त 2012 में पुणे विस्फोट मामले में गिरफ्तार सैयद मकबूल और इमरान खान वर्तमान समय में तिहाड़ जेल में बंद हैं। दोनों को एनआईए को सौंप दिया गया ताकि वह उन्हें हिरासत में रखकर पूछताछ कर सके। एजेंसी ने आरोप लगाया था कि दोनों ने गत वर्ष हैदराबाद के दिलसुखनगर क्षेत्र की रेकी की थी जहां दोनों बम विस्फोट हुए।

दोनों को एनआईए की हिरासत में सौंपने का आदेश जिला न्यायाधीश आई एस मेहता द्वारा उस समय दिया गया जब एजेंसी ने कहा कि दोनों इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध सदस्य हैं और विस्फोट के पीछे रहने वाले माड्यूल का पर्दाफाश करने के लिए उनसे हिरासत में पूछताछ जरूरी है।

एनआईए के अनुसार ये विस्फोट इंडियन मुजाहिदीन के पाकिस्तान स्थित संस्थापक रियाज भटकल के कथित निर्देश पर किये गए और दोनों से पूछताछ में उसके द्वारा परिकल्पित सटीक योजना का पर्दाफाश करने में मदद मिलेगी। हैदराबाद विस्फोट आईईडी द्वारा किये गए जिसे दिलसुखनगर क्षेत्र में कोनार्क और वेंकटदीरी थिएटरों के पास लगाया गये थे।

अदालत ने गत 25 फरवरी को पेशी के लिये वारंट जारी करते हुये तिहाड़ जेल के अधिकारियों को इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकवादियों को 27 फरवरी को अपने समक्ष पेश करने का निर्देश दिया था। एनआईए ने इससे पहले अदालत से उनकी हिरासत की मांग की थी। इंडियन मुजाहिदीन के दोनों संदिग्ध आतंकवादी अगस्त 2012 के पुणे विस्फोट मामले में दिल्ली पुलिस की विशेष इकाई द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद से ही न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 28, 2013, 18:39

comments powered by Disqus