Last Updated: Monday, March 4, 2013, 12:56

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में रविवार रात स्थानीय पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने संयुक्त रूप से छापा मारकर हैदराबाद विस्फोटों के संदिग्ध इंडियन मुजाहिदीन के सदस्य मंजर इमाम को गिरफ्तार कर लिया।
रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक साकेत कुमार सिंह ने बताया कि मंजर इमाम को रविवार रात लगभग साढ़े नौ बजे रांची के बरियातू इलाके से गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंजर इमाम को एनआईए की टीम पिछले लगभग दो वषरें से विभिन्न आतंकवादी घटनाओं के सिलसिले में तलाश रही थी। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद विस्फोटों के सिलसिले में मंजर का नाम जांच के दौरान सामने आया था लेकिन उसे उस समय तमाम प्रयासों के बावजूद गिरफ्तार नहीं किया जा सका था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अब हैदराबाद विस्फोटों में भी पुलिस को यासीन भटकल के अलावा मंजर इमाम की तलाश थी और पिछले कई दिनों से उसे गिरफ्तार करने की योजना बनाई जा रही थी। आज दिन में उसे रांची की स्थानीय अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिए जाने की संभावना है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 4, 2013, 12:56