Last Updated: Sunday, August 11, 2013, 20:41
ज़ी मीडिया ब्यूरो/एजेंसीहैदराबाद : हैदराबाद के लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम से 2014 के चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव अभियान समिति के प्रमुख एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
मोदी ने कहा कि हैदराबाद के युवकों ने इस रैली के लिए पांच रुपया देकर उत्तराखंड के लोगों के दुख से जुड़ने की कोशिश की है। इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं।
मोदी ने नियंत्रण रेखा पर हमले की पृष्ठभूमि में संप्रग सरकार की पाकिस्तान नीति पर सवाल खड़े किए। मोदी ने सवाल करते हुए लोगों से पूछा कि क्या हम उनके साथ प्रोटोकाल का पालन कर सकते हैं जो हमारे सैनिकों की हत्या करते हैं।
मोदी ने कांग्रेस पर तेलंगाना और सीमांध्र क्षेत्रों के लोगों के बीच विवाद पैदा करने का आरोप लगाया। संप्रग सरकार देश को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकती, वह वोट बैंक की राजनीति में आकंठ डूबी हुई है।
मोदी ने कहा, ‘पिछले सप्ताह सरहद पर जो घटना हुई है, उसने झकझोरा है। गत जनवरी में पाकिस्तानी सेना ने हमारे दो जवानों के सिर काट लिए थे, उस समय प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेंगे।’
मोदी ने सीमा सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल खड़ा किए। उन्होंने कहा कि चीन भारत की सीमा में घुसता जा रहा है लेकिन उसे रोकने के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है।
मोदी ने केंद्र सरकार से पूछा कि पुंछ सेक्टर में भारतीय जवानों की पाकिस्तानी सेना द्वारा हत्या किए जाने के बाद सरकार ने इस पर कौन सी कार्रवाई की।
जम्मू एयरपोर्ट पर राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली को रोके जाने पर कहा कि सरकार सच्चाई छिपाने का प्रयास कर रही है। मोदी ने कहा कि किश्तवाड़ में साजिश की बू आ रही है।
मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा,‘दिल्ली की यह सरकार देश को सुरक्षा नहीं प्रदान कर सकती। यह सरकार वोट बैंक की राजनीति में आकंठ डूबी है, देश को सुरक्षा नहीं प्रदान कर सकती, जब भारतीय जवानों का गला काटा गया था तो प्रधानमंत्री ने कहा था कि पाकिस्तान को इसकी जवाबदेही लेनी होगी।’
गुजरात के मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘और इस हफ्ते जब पाकिस्तानी सेना ने हमारे जवानों को गोली मारकर मौत के घाट उतार डाला तो मैं प्रधानमंत्री से सवाल करना चाहता हूं, उन्होंने वादा किया था कि हम ऐसी चीजें बर्दाश्त नहीं करेंगे। क्या वजह है कि 125 करोड़ की आबादी वाला देश चुपचाप बर्दाश्त करता रहता है और पाकिस्तान एक के बाद एक अपने वादे से पीछे हटता जाता है?’
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पिछले दिनों पाकिस्तानी सेना के हमले में पांच भारतीय जवान शहीद हो गए थे। कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मोदी ने सभी गैर कांग्रेसी पार्टियों से अपील की कि वे केंद्र में कांग्रेस नीत संप्रग सरकार को हटाने और ‘वंशवादी’ शासन को खत्म करने के लिए एक साथ आएं।
नए सहयोगी दलों को लुभाने के प्रयास के तहत गुजरात के मुख्यमंत्री ने विशेष तौर पर तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) से अपील की। उन्होंने कहा कि यह उसकी जिम्मेदारी है कि केंद्र में सरकार को कांग्रेस मुक्त बनाया जाए। तेदेपा ने आंध्र प्रदेश में दिवंगत एन टी रामा राव की विरासत हासिल की है। रामाराव आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री थे।
मोदी ने भाजपा द्वारा यहां लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं यहां आंध्र प्रदेश में सभी राजनैतिक दलों से अपील करता हूं कि गैर कांग्रेसी सरकार प्रदान करने से बेहतर एनटीआर को क्या श्रद्धांजलि हो सकती है।’
उन्होंने कहा, ‘जो लोग एनटीआर की विरासत पर दावा करते हैं, उनका पहला कर्तव्य गैर कांग्रेसी सरकार लाने के लिए हरसंभव प्रयास करना है। इस संबंध में सबकुछ करना उनका कर्तव्य होना चाहिए। मैं आश्वस्त हूं कि आंध्र प्रदेश के राजनैतिक दल गैर कांग्रेसी सरकार लाने और इस वंशवादी शासन को समाप्त करने के लिए कोई भी प्रयास नहीं छोड़ेंगे।’ तेदेपा को विशेष तौर पर संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘एनटीआर के स्वप्न को पूरा करना उनका कर्तव्य है।’
First Published: Sunday, August 11, 2013, 17:22