12 हजार से अधिक किन्नरों को ‘आधार’ नंबर मिला - Zee News हिंदी

12 हजार से अधिक किन्नरों को ‘आधार’ नंबर मिला

दिल्ली : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने देशभर में 12 हजार 500 से अधिक किन्नरों को ‘आधार’ नंबर प्रदान किया है।

 

यूआईडीएआई ने आरटीआई के तहत पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘किन्नरों को आधार नंबर दिया जा रहा है। 28 अक्तूबर 2011 तक समुदाय के लोगों को 12,548 आधार नंबर जारी किए जा चुके हैं।’ इसके अतिरिक्त प्राधिकरण की शुरुआत से करीब तीन साल के भीतर लोगों को लगभग छह करोड़ ऐसे नंबर जारी किए गए।

 

यूआईडीएआई ने पिछले साल सितंबर में आधार योजना शुरू की थी ताकि हर नागरिक को जनसांख्यिकी और बायोमीट्रिक पहचान से संबंधित 12 अंकों का विशिष्ट पहचान नंबर दिया जा सके। लोग आधार नंबर का इस्तेमाल अपनी पहचान के लिए देशभर में कहीं भी कर सकते हैं और साथ ही योजना के लाभ तथा सेवाओं तक पहुंच बनाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

 

आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी के तहत यूआईडीएआई ने बताया ‘पांच करोड़ 85 लाख 77 हजार 503 नंबर जारी किए गए।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 6, 2011, 13:29

comments powered by Disqus