13/7 के आरोपियों के किराये का मकान सील - Zee News हिंदी

13/7 के आरोपियों के किराये का मकान सील

मुंबई : महाराष्ट्र एटीएस ने मंगलवार को दक्षिण मुंबई के बायकुला में एक अपार्टमेंट को सील कर दिया जहां पिछले वर्ष यासीन भटकल सहित तिहरे विस्फोट के आरोपी कुछ महीने तक रूके थे। आतंकवाद निरोधक दस्ते के सूत्रों के मुताबिक हबीब बिल्डिंग क्वार्टर्स से एक कंप्यूटर और कुछ सीडी जब्त किया गया । इसी बिल्डिंग में तीनों ठहरे थे।

 

एटीएस के एक अधिकारी ने कहा कि भवन को इस उम्मीद में नहीं सील किया गया था कि संदिग्ध या उनको जानने वाला कोई व्यक्ति उनके सामान लेने आएगा। अब चूंकि इस बारे में लोगों को पता चल गया है, इसलिए हमने इसे सील कर दिया। हबीब भवन के नजदीक रहने वाले वकार कुरैशी के मुताबिक तीन लोगों ने खुद की पहचान इमरान, तरबेज और वक्कास बताई और उन्होंने करीब आठ महीने पहले परिसर को किराये पर लिया। वे वहां दिसम्बर के अंतिम हफ्ते तक रूके।

 

कुरैशी ने कहा कि इस्टेट ब्रोकर सुल्तान खान ने तीनों का परिचय रूबीना से कराया जिसका फ्लैट तीसरे तल पर है। तीनों ने दावे किए कि वे कॉल सेंटर के कर्मी हैं और बिहार के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि बहरहाल दिसंबर में वे घर छोड़ गये और फिर कभी नहीं लौटे। उन्होंने कहा कि एटीएस के कर्मी आज सुबह आये और उनके कुछ सामान ले गए।

 

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक समझा जाता है कि है कि इमरान यासीन भटकल था। इंडियन मुजाहिद्दीन के इस भगोड़े आतंकवादी को पिछले वर्ष मुंबई विस्फोट और दिल्ली उच्च न्यायालय विस्फोट का सरगना माना जाता है।
उसके दो सहयोगी पाकिस्तानी नागरिक बताए जाते हैं जिन्हें कथित तौर पर भारत भेजा गया ताकि वे झवेरी बाजार, ओपेरा हाउस और दादर में पिछले वर्ष 13 जुलाई को सिलसिलेवार विस्फोट कर सकें । इन विस्फोटों में 27 लोग मारे गए थे।

First Published: Tuesday, January 17, 2012, 19:53

comments powered by Disqus