Last Updated: Wednesday, August 8, 2012, 19:11
नई दिल्ली : केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने भ्रष्टाचार में शामिल रहने के विभिन्न मामलों में अनेक केंद्रीय विभागों में काम करने वाले 1300 से अधिक अधिकारियों पर दंडात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है। कार्मिक राज्यमंत्री वी. नारायणसामी ने लोकसभा में बुधवार को एक सवाल के लिखित उत्तर में बताया कि पिछले साल दंडनीय कार्रवाई के लिए चिहिनत उक्त 1317 अधिकारियों में से 544 को कठोर सजा की सिफारिश की गई है।
वहीं 220 अधिकारियों को मामूली सजा की सिफारिश की गई है। 448 अधिकारियों पर प्रशासनिक कार्रवाई, चेतावनी आदि का सुझाव दिया गया है वहीं 105 भ्रष्ट सरकारी सेवकों के खिलाफ आपराधिक प्रक्रिया शुरू करने की सलाह दी गई है। एक अन्य सवाल के उत्तर में नारायणसामी ने कहा कि सीबीआई अखिल भारतीय सेवा (आईएएस, आईपीएस और आईएफएस) के 16 अधिकारियों के खिलाफ 10 मामलों में मुकदमे के लिए मंजूरी का इंतजार कर रही है। इनमें से सर्वाधिक तीन मामले आंध्र प्रदेश के हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 8, 2012, 19:11