Last Updated: Wednesday, July 11, 2012, 22:10

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि वह संप्रग की 14 जुलाई को नयी दिल्ली में होने जा रही बैठक में भाग लेगी।
तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य कुणाल घोष ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने रेल मंत्री मुकुल रॉय से संप्रग की बैठक में भाग लेने को कहा है।
इस सवाल के जवाब से बचते हुए कि क्या प्रधानमंत्री कार्यालय ने ममता से संपर्क किया था, घोष ने कहा ‘‘संप्रग की 14 जुलाई को दिल्ली में होने जा रही बैठक में तृणमूल भाग लेगी और मुकुल राय ममता बनर्जी के निर्देशानुसार बैठक में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे।’ घोष ने कहा ‘लंबे समय के बाद तृणमूल संप्रग की बैठक में भाग लेगी और यह महत्वपूर्ण घटनाक्रम है।’ उन्होने कहा कि राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए तृणमूल ने अपना रूख तय नहीं किया है। उन्होंने कहा ‘जो भी फैसला पार्टी करेगी उसकी घोषणा कर दी जाएगी।’ (एजेंस)
First Published: Wednesday, July 11, 2012, 22:10