15 अगस्त के बाद संसद का मानसून सत्र संभव

15 अगस्त के बाद संसद का मानसून सत्र संभव

नयी दिल्ली : खाद्य सुरक्षा विधेयक पर अध्यादेश आने के बाद संसद का मानसून सत्र 15 अगस्त के बाद बुलाये जाने की संभावना है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है, सत्र बुलाने के लिए कोई जल्दबाजी नहीं है। आम तौर पर मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह में शुरू होता है और महीने भर चलता है। खाद्य सुरक्षा पर अध्यादेश आने के बाद अब विशेष सत्र बुलाये जाने की योजना त्याग दी गयी है। इससे पहले सरकार में एक वर्ग खाद्य सुरक्षा विधेयक पारित कराने के लिए विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहा था।

सरकार ने मानसून सत्र के दौरान भूमि अधिग्रहण विधेयक, बीमा विधेयक, पेंशन विधेयक, कंपनी विधेयक और प्रत्यक्ष कर संहिता विधेयक सहित आर्थिक क्षेत्र से जुडे कई महत्वपूर्ण विधेयक लाने का इरादा किया है। कांग्रेस विपक्ष पर आरोप लगाती आयी है कि उसने पिछले सत्र में खाद्य सुरक्षा विधेयक पारित नहीं होने दिया था। बजट सत्र के दौरान विभिन्न मुद्दों को लेकर संसद की कार्यवाही लगातार बाधित रही। इस साल के अंत में चार राज्यों के चुनाव होने हैं। ऐसे में पार्टी नेता चाहते हैं कि मानसून सत्र जल्द आहूत हो ताकि उन्हें चुनाव प्रचार के लिए पर्याप्त समय मिल सके। चार राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ और दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 7, 2013, 14:24

comments powered by Disqus