16 सितंबर तक कार्टूनिस्ट को पुलिस कस्टडी

16 सितंबर तक कार्टूनिस्ट को पुलिस कस्टडी

मुंबई : अपनी वेबसाइट पर देशद्रोही सामग्री पोस्ट करने के आरोपी कानपुर के कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी को आज एक स्थानीय अदालत ने 16 सितंबर तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। दिसंबर में दर्ज की गई शिकायत के आधार पर शनिवार को गिरफ्तार किए गए त्रिवेदी को बांद्रा की एक अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 16 सितंबर तक की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

पुलिस ने वेबसाइट पर डाली गई सामग्रियों और अन्य आरोपों के बारे में पूछताछ के लिए त्रिवेदी की हिरासत की मांग की थी। अदालत ने पिछले महीने त्रिवेदी के खिलाफ एक गैर-जमानती वारंट जारी किया था। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के सदस्य अमित कतरनयी ने त्रिवेदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि कार्टूनिस्ट ने पिछले साल अन्ना हजारे की रैली के दौरान बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में ऐसे पर्चे लगाए थे जिसमें भारतीय संविधान का मजाक उड़ाया जा रहा था। त्रिवेदी के खिलाफ यह आरोप भी लगाया गया था कि उन्होंने अपनी वेबसाइट पर आपत्तिजनक सामग्री डाली है।

अदालत के बाहर त्रिवेदी ने कहा, ‘यदि सच बोलना देशद्रोह हैं तो मैं ऐसा हूं। महात्मा गांधी को भी देशद्रोही कहा गया था और देश की सेवा करने के लिए मेरे खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाता है तो मैं ऐसा करना जारी रखूंगा।’ पुलिस अधिकारियों का कहना था कि त्रिवेदी ने भारतीय ध्वज का भी अपमान किया है और उन्हें आईपीसी की धारा 124 ए के तहत देशद्रोह के अलावा विभिन्न आरोपों में गिरफ्तार किया गया है।

त्रिवेदी को कार्टून बनाने की कला से जुड़ा एक अवॉर्ड हासिल करने के लिए बुधवार को सीरिया रवाना होना था। इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सदस्य मयंक गांधी ने कहा, ‘यदि कोई भ्रष्टाचार के खिलाफ बात करता है तो उसे राष्ट्रविरोधी करार देकर उसके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है। लोगों को समझने की जरूरत है कि यह सरकार के खिलाफ है न कि पूरे देश के खिलाफ।’ उन्होंने कहा कि त्रिवेदी इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सदस्य नहीं हैं लेकिन ‘भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और हम यहां उन्हें नैतिक समर्थन देने के वास्ते हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 9, 2012, 22:01

comments powered by Disqus