Last Updated: Friday, April 13, 2012, 12:21
नई दिल्ली : 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में विभिन्न आरोपियों की ओर से दायर आवेदनों में बार-बार बड़ी गलतियां किए जाने से नाराज विशेष न्यायाधीश ने उन्हें चेतावनी दी कि वे इस तरह का खिलवाड़ नहीं करें। रोजाना मामले की सुनवाई कर रहे विशेष सीबीआई न्यायाधीश ओ पी सैनी ने कहा कि बचाव पक्ष के वकील की ओर से अब तक इस मामले में दायर 410 आवेदनों में से करीब 200 याचिकाओं में बड़ी गलतियां हैं।
न्यायाधीश ने ये बातें तक कहीं जब सिनेयुग फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक करीम मोरानी ने एक आवेदन दिया, जिसमें इस आधार पर 16 से 19 अप्रैल तक उन्होंने व्यक्तिगत पेशी से छूट मांगी कि उन्हें आगामी 15 और 18 अप्रैल को आईपीएल मैचों में शरीक होना है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 13, 2012, 17:51