2जी केस : द्रमुक सांसद कनिमोझी की रिहाई आज - Zee News हिंदी

2जी केस : द्रमुक सांसद कनिमोझी की रिहाई आज

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : 2जी मामले में सह आरोपी और द्रमुक सांसद कनिमोझी मंगलवार शाम तक रिहा होंगी। दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में कनिमोझी तथा चार अन्य को सोमवार को जमानत दे दी थी।

 

दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद कनिमोझी मंगलवार सुबह पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची। कनिमोझी सहित पांचों आरोपियों की जमानत याचिका स्वीकार करते हुए न्यायमूर्ति वी. के. शाली ने कहा कि सभी पांच आरोपियों की जमानत मंजूर की जाती है। कोर्ट ने यह भी कहा कि जमानत के सम्बंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई शर्तें सभी पांचों आरोपियों पर भी लागू होंगी।

 

कनिमोझी के अतिरिक्त कलिंगनार टीवी के प्रमुख शरद कुमार, सिनेयुग फिल्म्स के करीम मोरानी, कुसेगांव फ्रूट्स एंड वेजीटेबल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आसिफ बलवा व राजीव अग्रवाल को भी जमानत दी गई है। 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में कनिमोझी व शरद कुमार को 20 मई को सह आरोपी बनाया गया था और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। 10 दिन बाद करीम मोरानी को भी जेल भेज दिया गया था।

First Published: Tuesday, November 29, 2011, 14:59

comments powered by Disqus