2जी केस में चिदंबरम को कोर्ट का झटका - Zee News हिंदी

2जी केस में चिदंबरम को कोर्ट का झटका

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन के मामले में गृह मंत्री पी. चिदंबरम को दिल्ली की एक अदालत ने झटका देते हुए तत्कालीन दूरसंचार मंत्री ए. राजा के साथ चिदंबरम की बातचीत का ब्यौरा मंगाया है।

 

कोर्ट ने कहा है कि बातचीत का ब्यौरा कोर्ट के साथ-साथ याचिकाकर्ता सुब्रह्मण्यम स्वामी को भी मुहैया कराई जाए, ताकि वह अगली सुनवाई में उसे पढ़कर आ सकें। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 3 दिसंबर तक के लिए टाल दी है।

 

कोर्ट से बाहर आकर सुब्रह्मण्यम स्वामी ने एक बार फिर चिदंबरम पर हमला करते हुए कहा कि पी. चिदंबरम के कहने पर ही तब के दूरसंचार मंत्री ए. राजा ने ऐसी नीति अपनाई जिससे सरकार को करोड़ों का नुकसान हुआ।

 

गौरतलब है कि सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कोर्ट में याचिका दायर कर यह अपील की थी कि इस मामले में यूपीए सरकार के गृह मंत्री पी. चिदंबरम को भी सह आरोपी बनाया जाए।

First Published: Tuesday, November 8, 2011, 12:51

comments powered by Disqus