Last Updated: Sunday, July 15, 2012, 14:28
नई दिल्ली : 2जी स्पेक्ट्रम मामले की जांच के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति के प्रमुख पी. सी. चाको ने गवाहों की सूची संक्षिप्त करने के लिए सदस्यों से मुलाकात शुरू कर दी है और उनका कहना है कि सुझावों के बावजूद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को तलब नहीं किया जाएगा।
चाको ने कहा, ‘मैंने वाजपेयी और पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस को उनके स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते गवाहों के तौर पर बुलाने से मना कर दिया।’ उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि जेपीसी सचिवालय द्वारा बतौर गवाह सुझाए गए नामों की सूची में वाजपेयी और फर्नांडीस का भी नाम है। चाको ने कहा, ‘उन्हें बुलाने का सवाल ही नहीं उठता।’ सूची में वाजपेयी का नाम इसलिए शामिल किया गया है क्योंकि राजग के शासनकाल में जगमोहन के इस्तीफे के बाद दूरसंचार विभाग उन्होंने संभाला था और फर्नांडीस राजग के शासनकाल में दूरसंचार पर गठित मंत्री समूह के अध्यक्ष थे।
बैठक के दौरान भाजपा के यशवंत सिन्हा ने सूची में वाजपेयी का नाम शामिल करने पर गहरी नाराजगी जाहिर की थी। सूत्रों ने बताया कि समिति आम तौर पर मानती है कि पूर्व मंत्रियों और वर्तमान मंत्रियों को उसके समक्ष बुलाना जरूरी नहीं है क्योंकि उसके पास संयुक्त संसदीय समिति की शर्तों के मुताबिक रिपोर्ट तैयार करने के लिए पर्याप्त सामग्री है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 15, 2012, 14:28