Last Updated: Thursday, November 24, 2011, 14:13
नई दिल्ली : सीबीआई ने दिल्ली की एक अदालत में गुरुवार को गवाहों की दूसरी सूची सौंप दी है। इनमें भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के पूर्व चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा का भी नाम है। इन लोगों को समन भेजकर 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
एजेंसी ने विशेष सीबीआई जज ओपी सैनी को 12 गवाहों की सूची सौंपी है, जिन्हें 2 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच बुलाया जाएगा। मिश्रा के अलावा गवाहों की दूसरी सूची में डीबी रीयल्टी, एतिसलात डीबी टेलीकॉम प्राइवेट लिमिटेड, रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड और रिलायंस टेलीकाम लिमिटेड के शीर्ष अधिकारियों के नाम हैं।
रिलायंस कम्युनिकेशन के महाप्रबंधक (वाणिज्यिक) राजेंद्र सिंघी को 9 दिसंबर को बुलाया जाएगा। उसके 10 दिन बाद रिलायंस टेलीकाम लिमिटेड के निदेशक सतीश सेठ को तलब किया जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 24, 2011, 22:54