2जी घोटाले की जांच कर रहे CBI अधिकारी की मौत

2जी घोटाले की जांच कर रहे CBI अधिकारी की मौत

2जी घोटाले की जांच कर रहे CBI अधिकारी की मौतनई दिल्ली : टूजी स्पैक्ट्रम घोटाले की जांच में जुटे सीबीआई अधिकारी सुरेश कुमार पलसानिया की बुधवार रात यहां रक्तट संबंधी विकार (ब्लड डिसआर्डर) के कारण मौत हो गई। एजेंसी के बेहतरीन अधिकारियों में से एक माने जाने वाले 44 वर्षीय पलसानिया की दक्षिण दिल्ली के एक निजी अस्ताल में मौत हुई।

राजस्थान के रहने वाले पलसानिया ओडिशा कैडर से 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और 2006 से सीबीआई में काम कर रहे थे। सीबीआई में उपमहानिदेशक के पद पर तैनात इंजीनियरिंग में स्नातक पलसानिया को इस साल गणतंत्र दिवस पर घोषित मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक मिला था।

इंटरपोल कांफ्रेंस के सिलसिले में फिलहाल रोम में मौजूद सीबीआई निदेशक एपी सिंह ने पलसानिया के निधन पर शोक जताया है। सिंह ने कहा कि हम सभी दुखी और हैरान हैं। वह सीबीआई के सर्वश्रेष्ठ अधिकारियों में से एक थे। पलसानिया ने टूजी मामले में आरोप पत्र दाखिल करके तत्कालीन दूरसंचार मंत्री ए राजा और द्रमुक नेता कनिमोई सहित अन्य शीर्ष अधिकारियों पर मामला दर्ज किया था। उन्होंने राष्ट्रमंडल खेल घोटाले में भी जांच शुरू की थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 8, 2012, 11:15

comments powered by Disqus