2जी: चिदंबरम के खिलाफ एक और अर्जी - Zee News हिंदी

2जी: चिदंबरम के खिलाफ एक और अर्जी



नई दिल्ली : गृह मंत्री पी. चिदंबरम को क्लीन चिट देने के निचली अदालत के आदेश के खिलाफ जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी के उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के एक दिन बाद 2 जी घोटाले में कथित भूमिका के लिए मंत्री के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग को लेकर शुक्रवार को एक और याचिका दायर की गई।

 

यह याचिका गैर सरकारी संगठन सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन ने दायर की है। याचिका में कहा गया है कि चिदंबरम की भूमिका की जांच के लिए विस्तृत जांच की आवश्यकता है। जब पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा के कार्यकाल के दौरान दूरसंचार कंपनियों को स्पेक्ट्रम का आवंटन किया गया था तो चिदंबरम उस वक्त वित्त मंत्री थे।

 

गैर सरकारी संगठन ने दावा किया कि इस बात को दर्शाने के पर्याप्त सबूत हैं कि चिदंबरम स्पेक्ट्रम आवंटन के संबंध में सबकुछ का बारीकी से प्रबंधन कर रहे थे और हर घटनाक्रम पर उनकी करीबी नजर थी। इसी एनजीओ की याचिका पर शीर्ष अदालत घोटाले की जांच की निगरानी कर रही है।

(एजेंसी)

First Published: Friday, February 24, 2012, 23:41

comments powered by Disqus