Last Updated: Wednesday, November 23, 2011, 11:10
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में केसों के ट्रायल को तिहाड़ जेल स्थानांतरित किए जाने के फैसले को बुधवार को स्थगित कर दिया है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एके सीकरी की अध्यक्षता में जजों की एक पीठ ने इस आशय का फैसला दिया।
इससे पहले, टूजी स्पेक्ट्रम मामले के आरोपियों ने मुकदमे की सुनवाई वर्तमान स्थल पटियाला हाउस अदालत परिसर से उच्च सुरक्षा वाली तिहाड़ जेल में स्थानांतरित किए जाने के दिल्ली हाईकोर्ट के प्रशासनिक फैसले को बुधवार को एक इसकी पीठ के समक्ष चुनौती दी। बचाव पक्ष के करीब 15 वकीलों ने न्यायमूर्ति एसके कौल और न्यायमूर्ति राजीव शकधर की पीठ के समक्ष मामले का उल्लेख किया और यह कहकर मुकदमा स्थानांतरित किए जाने के फैसले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया कि इससे वकीलों तथा आरोपियों को बहुत सी असुविधाएं होंगी।
बचाव पक्ष के एक वकील ने खचाखच भरे अदालत कक्ष में कहा कि यह मामला किसी आतंकी गतिविधि से संबंधित नहीं है,जहां कोई सुरक्षा संबंधी खतरा हो। यह केवल आर्थिक अपराध का मामला है, जिसके लिए ऐसा फैसला नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त पटियाला हाउस अदालत परिसर में बड़ा अदालत कक्ष पहले से ही मौजूद हैं जहां मुकदमा चलाया जा सकता है। न्यायमूर्ति कौल ने इस आग्रह पर कहा कि मैं कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश से व्यक्तिगत तौर पर मिलूंगा और मामले को उठाउंगा। उन्होंने कहा कि अगर आपको पर्याप्त राहत नहीं मिलती है तब आप मुद्दे पर रिट याचिका दायर कर सकते हैं।
First Published: Wednesday, November 23, 2011, 16:40