2जी: दूरसंचार विभाग के दस्तावेजों के परीक्षण की मांग

2जी: दूरसंचार विभाग के दस्तावेजों के परीक्षण की मांग

नई दिल्ली : 2जी घोटाला प्रकरण की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की विवादित रिपोर्ट के मसौदे को मंजूरी देने के लिए सोमवार को बुलाई गई बैठक से ठीक पहले द्रमुक ने मांग की है कि उन दस्तावेजों की जांच की जाए जो दूरसंचार विभाग ने स्पेक्ट्रम आवंटन के फैसलों के समर्थन में अदालतों और नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) के समक्ष दाखिल किए हैं।

द्रमुक का प्रयास जाहिर तौर पर जेपीसी रिपोर्ट के मसौदे को मंजूरी देने में विलंब करने के लिए लगता है। मसौदा रिपोर्ट में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा पर अभियोग लगाया गया है। 2जी मामले की जांच के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति में द्रमुक के सदस्य टी आर बालू ने समिति के अध्यक्ष पी सी चाको को एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने दूरसंचार विभाग द्वारा 2 जी रेडियोतरंगों के आवंटन संबंधी फैसलों के बचाव में अदालतों में दाखिल किए गए दस्तावेजों और विभिन्न हलफनामों को तत्काल मंगवाने की मांग की है। (एजेंसी)






First Published: Friday, September 20, 2013, 13:08

comments powered by Disqus