2जी पर जेपीसी की रिपोर्ट खारिज हो : भाजपा

2जी पर जेपीसी की रिपोर्ट खारिज हो : भाजपा

2जी पर जेपीसी की रिपोर्ट खारिज हो : भाजपानई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट को `झूठ पर आधारित` करार देते हुए कहा कि इसे पूरी तरह खारिज किया जाना चाहिए। भाजपा के नेता यशवंत सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा कि हम रिपोर्ट पूरी तरह खारिज करने की मांग करते हैं, जो झूठ पर आधारित और विरोधाभासों से भरी है। हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते।

सिन्हा ने कहा कि रिपोर्ट में केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को दोषी ठहराए जाने के बजाय राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर उंगली उठाई गई है, जिसने देश में दूरसंचार क्रांति लाई।

भाजपा नेता ने कहा कि जेपीसी पिछले दो साल से रिपोर्ट पर काम कर रही थी। मुझे उम्मीद नहीं थी कि वह (जेपीसी अध्यक्ष पी. सी. चाको) इस हद तक जा सकते हैं। संप्रग को दोषी ठहराने के बजाय वह राजग पर करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगा रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 25, 2013, 15:33

comments powered by Disqus