2जी पर राजग का साथ नहीं देगी भाकपा - Zee News हिंदी

2जी पर राजग का साथ नहीं देगी भाकपा

नई दिल्ली : पूरा विपक्ष जहां महंगाई के मुद्दे पर एकजुट है वहीं भाकपा 2जी मुद्दे पर गृह मंत्री पी. चिदंबरम के बहिष्कार संबंधी राजग के आह्वान का समर्थन नहीं करेगी और उसका कहना है कि वह संसद के अंदर और बाहर उनकी ‘असलियत उजागर’ करेगी।

 

भाकपा के गुरदास दासगुप्ता ने संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘हम किसी मंत्री का बहिष्कार नहीं करेंगे। हम जानते हैं कि पी. चिदंबरम कौन हैं। हम संसद के अंदर और बाहर उनकी ‘असलियत उजागर’ करेंगे।’ चिदंबरम के प्रति अपनी पार्टी का ‘उदार रूख’ होने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि घोटाले के विभिन्न पहलुओं पर गौर कर रहे संयुक्त संसदीय दल का सदस्य होने के नाते वह 2जी मामले में सबूत का पता लगाने के लिए प्रयासरत हैं।

 

राजग ने गृह मंत्री को 2जी मामले के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कल फैसला किया था कि वह संसद में चिदंबरम का बहिष्कार करेगा और उन्हें बोलने नहीं देगा। महंगाई के मुद्दे पर दासगुप्ता ने कहा कि उनकी पार्टी इस पर कल लोकसभा में चर्चा करने के लिए तैयार है लेकिन सरकार को हमारी बात सुननी होगी। वित्त मंत्री एक ही बयान को बार-बार दोहरा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘अर्थव्यवस्था लगभग दिवालिया बनी हुई है। जीडीपी और उत्पादन घटा है तथा छंटनी का खतरा बना हुआ है। सरकार के पास जवाब देने के लिए कुछ नहीं है, यह शर्मनाक है।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 22, 2011, 15:39

comments powered by Disqus