2जी पर रिपोर्ट तथ्यों पर आधारित और निष्पक्ष: चाको

2जी पर रिपोर्ट तथ्यों पर आधारित और निष्पक्ष: चाको

2जी पर रिपोर्ट तथ्यों पर आधारित और निष्पक्ष: चाकोनई दिल्ली : 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन की जांच करने वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष पी.सी. चाको ने समिति की रिपोर्ट को पूर्वाग्रह-ग्रस्त करार देने वाले विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए शुक्रवार को कहा कि समिति की रिपोर्ट तथ्यों पर आधारित और निष्पक्ष है।

चाको ने संवाददाताओं से कहा, ‘करीब डेढ़ साल की कड़ी मेहनत के बाद मैंने मसौदा रिपोर्ट तैयार की है। यह पक्षपातपूर्ण रिपोर्ट नहीं है, बल्कि तथ्यों और लिखित दस्तावेजों पर आधारित है। मुझे उम्मीद है कि यह जेपीसी के सभी सदस्यों के लिए स्वीकार्य है।’

समिति ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए कथित तौर पर पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ए. राजा को जिम्मेदार ठहराया है, जबकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम को क्लीन चिट दी है।

रिपोर्ट के तथ्यों पर टिप्पणी करने से इंकार करते हुए चाको ने कहा, ‘25 अप्रैल को हमारी बैठक होने वाली है, जिसमें संभवत: मसौदे को स्वीकार किया जाएगा।’ उन्होंने भरोसा जताया कि इस पर विभिन्न दलों के मतभेदों को दूर कर लिया जाएगा।

गौरतलब है कि विपक्ष ने रिपोर्ट को पक्षपातपूर्ण और पूर्वाग्रह-ग्रस्त बताया है। लेकिन चाको ने कहा कि उन्होंने समिति की मसौदा रिपोर्ट को सभी के लिए स्वीकार्य बनाने की कोशिश की है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 19, 2013, 16:02

comments powered by Disqus