2जी फैसला देखने के बाद प्रतिक्रिया देंगे: सीवीसी - Zee News हिंदी

2जी फैसला देखने के बाद प्रतिक्रिया देंगे: सीवीसी

 

नई दिल्ली : केंद्रीय सतर्कता आयुक्त प्रदीप कुमार ने गुरुवार को कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के उस फैसले पर प्रतिक्रिया देना अभी जल्दबाजी होगी, जिसमें केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को 2जी मामले से सम्बंधित जांच पर स्थिति रिपोर्ट को सतर्कता आयोग में जमा करने का निर्देश दिया गया है। कुमार ने एक कहा कि हमें सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले को देखना है, उसके बाद ही देखेंगे कि इस पर आगे क्‍या करना है।

 

सर्वोच्च न्यायालय ने 2जी मामले पर रोजाना आधार पर नजर रखने वाली विशेष जांच समिति गठित करने की मांग वाली याचिका पर आदेश देते हुए कहा कि केंद्रीय सतर्कता आयोग को सीबीआई रिपोर्ट देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया मुहरबंद लिफाफे में सर्वोच्च न्यायालय को सौंपना होगा।

 

प्रदीप कुमार ने 2जी मुद्दे में प्रगति पर गुरुवार को संतोष जताते हुए कहा कि आयोग सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की विवेचना कर तत्काल जवाब देगा।

 

कुमार ने यहां संवाददाताओं को बताया, हम निर्णय का अध्ययन करेंगे। आप निर्णय का सम्मान करेंगे और जैसा कि आप जानते हैं कि सीवीसी ने मामला सीबीआई को सौंप दिया है और हमें खुशी है कि यह आगे बढ़ रहा है। संभावित कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा, हमें निर्णय की विवेचना करनी है और तब देखेंगे कि वास्तव में सुप्रीम कोर्ट ने क्या आदेश दिया है। मैंने अभी तक निर्णय का अध्ययन नहीं किया है।

 

 

सुप्रीम कोर्ट ने 2जी स्पेक्ट्रम आबंटन मामले में चल रही जांच पर सीबीआई को केन्द्रीय सतर्कता आयोग के पास स्थिति की रपट सौंपने को कहा है।

 

न्यायालय का यह निर्णय उस याचिका पर आया जिसमें 2जी मामले को देखने के लिए एक विशेष जांच टीम (सिट) का गठन करने का अनुरोध किया गया था। पीठ ने सीबीआई को मामले में आगे की जांच पर स्थिति संबंधी रिपोर्ट सीवीसी को सौंपने को कहा है।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 2, 2012, 20:50

comments powered by Disqus