2जी: बीजेपी ने पूर्व कैग अधिकारी के आरोपों को नकारा

2जी: बीजेपी ने पूर्व कैग अधिकारी के आरोपों को नकारा

नई दिल्ली: 2जी स्पेक्ट्रम में सरकारी खजाने को 1.76 लाख करोड़ रूपये अनुमानित नुकसान के कैग के आंकड़े और लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष की भूमिका पर कैग के एक पूर्व आडिटर के सवाल उठाने को गंभीर घटना करार देते हुए सरकार ने कहा कि सच सामने आना चाहिए जबकि भाजपा ने आरोपों को बेबुनियाद करार दिया।

इस बारे में पूछे जाने पर संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने संसद भवन परिसर में कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है और आम सदस्यों की एक भावना बन रही है कि इस मामले में सच सामने आना चाहिए।

कांग्रेस सांसद गिरिजा व्यास ने कहा कि जब भ्रष्टाचार और इससे मुकाबले की बात हो रही हो तब राजनीतिक फायदे के लिए इस तरह का काम किया जाता है। इसकी जांच होनी चाहिए।

भाजपा ने हालांकि इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि टू जी मामले की जांच करने वाले नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) के ऑडिटर के आरोप आधारहीन है। आर पी सिंह इतने समय तक इस पर क्यों नहीं कुछ नहीं बोले?

पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने सवाल उठाते हुए कहा कि कैग के पूर्व ऑडिटर ने सेवा में रहने के दौरान इस मामले को क्यों नहीं उठाया और सेवानिवृत्ति के बाद ही उनको इसकी याद क्यों आई। उन्होंने पूर्व कैग अधिकारी पर कांग्रेस के साथ सांठगांठ का भी आरोप लगाया। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 23, 2012, 12:37

comments powered by Disqus