Last Updated: Wednesday, February 1, 2012, 14:56
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट
2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में गृहमंत्री पी. चिदंबरम की कथित भूमिका की जांच कराने के निर्देश तथा दूरसंचार मंत्री रहते ए. राजा द्वारा आवंटित रेडियो तरंगों के लिए दिए गए 122 लाइसेंस रद्द करने के अनुरोध वाली याचिकाओं पर गुरुवार को अपना फैसला सुनाएगा।
न्यायामूर्ति जीएस सिंघवी तथा न्यायमूर्ति एके गांगुली की पीठ ने चिंदबरम तथा स्पेक्ट्रम लाइसेंस रद्द करने के अनुरोध वाली याचिकाओं पर अपना फैसला पिछले वर्ष क्रमश: 10 अक्तूबर तथा 17 मार्च को सुरक्षित रख लिया था।
दोनों याचिकाओं पर फैसला कल न्यायमूर्ति सिंघवी सुनाएंगे। चूंकि गांगुली कल सेवानिवृत्त हो रहे हैं, अत: वह मुख्य न्यायाधीश एसएच कपाड़िया की अध्यक्षता वाली पीठ में बैठेंगे। दोनों मामलों में याचिकाएं गैर सरकारी संगठन पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (सीपीआईएल) तथा एक अन्य याचिकाकर्ता ने दायर की है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 1, 2012, 20:26